हरियाली तीज मिलन समारोह में बिखरे संस्कृति के रंग, अग्रवाल युवा परिषद, बरपेटा रोड शाखा का भव्य आयोजन
परिषद की सचिव श्रीमती स्नेहा अग्रवाल ने सभी समाजबंधुओं, प्रतिभागियों और आयोजन से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया। कार्यक्रम की सफलता का श्रेय संयोजकों की मेहनत और टीम भावना को दिया गया

शहिदुल इस्लाम,
बरपेटा रोड 31 जुलाई/असम.समाचार
श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी प्रांगण में बुधवार को अग्रवाल युवा परिषद, बरपेटा रोड शाखा द्वारा हरियाली तीज मिलन समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम और पारंपरिक उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री गणेश, कुलदेवी लक्ष्मी एवं महाराजा अग्रसेन की वंदना के साथ हुई, जिसमें समाज के वरिष्ठजनों ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।
-ADVERTISEMENT-
शाखा अध्यक्ष श्रीमती नंदिता सराफ के नेतृत्व में संपन्न इस समारोह ने समाज में एकता, संस्कृति और महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश की।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया।
महिलाओं और बच्चों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक नृत्य, अभिनय और गीत-संगीत की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों को तालियों के साथ झूमने पर मजबूर कर दिया। पारंपरिक पोशाकों में सजी महिलाओं की प्रस्तुतियों ने सभागार में त्योहार जैसा माहौल पैदा कर दिया।
खास आकर्षण बना लकी ड्रा और बेस्ट ड्रेस प्रतियोगिता
समारोह के दौरान आयोजित लकी ड्रा में विजेताओं को आकर्षक उपहार प्रदान किए गए। वहीं, “बेस्ट पारंपरिक वेशभूषा” प्रतियोगिता में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह स्थल को पारंपरिक साज-सज्जा से सजाया गया था, जिसने उत्सव को भव्यता प्रदान की।
मेहंदी, टैटू और सेल्फी काउंटर ने खींचा ध्यान
कार्यक्रम में मेहंदी कला, टैटू डिज़ाइनिंग, खेल गतिविधियों और सेल्फी काउंटर जैसे आयोजन बच्चों और युवाओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
सामूहिक भोज में दिखी आत्मीयता
समारोह का समापन सामूहिक रात्रि-भोज के साथ हुआ, जिसमें समाज के सभी सदस्यों ने साथ बैठकर भोजन किया। इस आत्मीय आयोजन ने समाज में समरसता की भावना को और मजबूत किया।
अंत में परिषद की सचिव श्रीमती स्नेहा अग्रवाल ने सभी समाजबंधुओं, प्रतिभागियों और आयोजन से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया। कार्यक्रम की सफलता का श्रेय संयोजकों की मेहनत और टीम भावना को दिया गया।
-ADVERTISEMENT-