स्पोर्ट्स

“यूनिटी फुटबॉल लीग 2025” का भव्य समापन

मारवाड़ी सम्मेलन, गुवाहाटी शाखा द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता

गुवाहाटी 29 जून(असम.समाचार)

मारवाड़ी सम्मेलन, गुवाहाटी शाखा के तत्वावधान में आयोजित बहुप्रतीक्षित “यूनिटी फुटबॉल लीग 2025” का फाइनल मुकाबला आज प्रातः साई फील्ड, पलटन बाजार में बड़े उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के निर्णायक मैच में Winger’si टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए Defenders टीम को कड़े संघर्ष में पराजित कर विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की।

खचाखच भरे मैदान में जब दोनों टीमें आमने-सामने उतरीं, तो दर्शकों का जोश चरम पर था। खेल के प्रत्येक क्षण – हर पास, हर गोल और हर पल – ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। अनुशासन, टीम भावना और खेल कौशल का यह संगम दर्शनीय था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर देवेंद्र कुमार मित्तल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा:

“यह देखकर अत्यंत हर्ष हो रहा है कि व्यवसायिक समाज के युवा खेल के प्रति सजग हैं। यह आयोजन केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि अनुशासन, समर्पण और टीम भावना का जीवंत उदाहरण है।”

विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में समाजसेवी  शिव भगवान शर्मा ने खिलाड़ियों को आशीर्वचन एवं शुभकामनाएं दीं।
मंडलिय उपाध्यक्ष  सुशील गोयल, इस प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक AOSIS के तुषार बिड़ला, खानपान ORAM के विशाल चौहान ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम का कुशल संचालन खेलकूद समिति संयोजक  रमेश दमानी ने किया।
शाखा अध्यक्ष शंकर बिड़ला ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का पारंपरिक गमछा, फूलों व सुराही से अभिनंदन कर उनका आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर शाखा के वरिष्ठ पदाधिकारी –
उपाध्यक्ष  प्रदीप भुवालका, सचिव  सूरज सिंघानिया, कोषाध्यक्ष नरेंद्र सोनी, प्रचार मंत्री विवेक सांगानेरिया, खेल संयोजक प्रवीण डागा, रक्तदान समिति संयोजक बजरंग सुराणा, एवं अन्य सक्रिय सदस्यगण –
विजित प्रकाश, जितेन्द्र जैन, विनोद जिंदल, प्रदीप पाटनी, दीपक मित्तल, गौरव सिवोटिया, संदीप काबरा, राकेश भातरा, राजेश भजनका, सुजल गोयल, मनोज नायब चांडक, आदित्य मूंदड़ा, महेंद्र नाहर, माखनलाल अग्रवाल की भागीदारी उल्लेखनीय रही।
इसके अलावा कामरूप शाखा के सचिव अनुज चौधरी, कोषाध्यक्ष संजय गीड़िया, प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा, व महामंत्री रमेश कुमार चांडक समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः 7:30 बजे, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री विनोद लोहिया के सान्निध्य में हुआ। कुल 6 टीमों के 60 से अधिक खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
फिटनेस साइंस की ओर से खिलाड़ियों के लिए फिजियोथैरेपी सेवाओं की सुंदर व उपयोगी व्यवस्था भी की गई।

“यूनिटी फुटबॉल लीग 2025” मात्र एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि समाज की एकता, अनुशासन और युवा ऊर्जा का अद्वितीय उदाहरण बन गया। मारवाड़ी सम्मेलन, गुवाहाटी शाखा की समर्पित कार्यकारिणी ने इस आयोजन को सफल बनाने हेतु पूरी निष्ठा, मनोयोग और समन्वय के साथ कार्य किया।

Back to top button
error: Content is protected !!