गोरेस्वर नगरपालिका ने चलाया विशेष अभियान, चार दुकानों को किया सीलबंद

सेंकी अग्रवाल गोरेस्वर, 29 जुलाई/असम.समाचार
तामुलपुर जिले के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र गोरेस्वर में नगरपालिका प्रशासन ने आज बिना अनुज्ञा पत्र संचालित दुकानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अभियान चलाया। इस दौरान चार दुकानों को सीलबंद किया गया।
गोरेस्वर नगरपालिका अध्यक्ष कृष्णदास स्वर्गीयारी ने बताया कि लंबे समय से कई दुकानदार बिना वैध अनुज्ञा पत्र के व्यापार कर रहे थे। उन्हें बार-बार नोटिस देने के बावजूद लाइसेंस नहीं लेने पर यह कार्रवाई की गई। नगरपालिका टीम में कार्यकारी अधिकारी किंगशुक़ रक्तिम कुमार, राजस्व अधिकारी, पुलिस प्रशासन, नगरपालिका के अधिकारी-कर्मचारी एवं कुछ वार्ड सदस्य शामिल थे।
अभियान के दौरान कई दुकानदारों ने मौके पर ही जुर्माना भरकर अपना लाइसेंस प्राप्त किया और कार्रवाई से बच गए। नगरपालिका अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि बिना अनुज्ञा पत्र संचालित दुकानों के खिलाफ आगामी दिनों में भी अभियान जारी रहेगा।