गोरेस्वर भाजपा का बृहद योगदान कार्यक्रम, बीटीआर चुनाव में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंकी

सेंकी अग्रवाल
गोरेस्वर, 7 अगस्त/असम. समाचार
बीटीआर (बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन) चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक सरगर्मी भी तेज़ होती जा रही है। भाजपा इस बार बीटीआर में अपनी सरकार बनाने की पूरी तैयारी में है। इसी सिलसिले में 6 अगस्त की संध्या को गोरेस्वर मंडल भाजपा द्वारा एक बृहद योगदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान गोरेस्वर क्षेत्र के 1000 से अधिक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली। इस अवसर पर असम सरकार के मंत्री जयंत मल्ल बरुआ, गोरेस्वर क्षेत्र के बीटीआर प्रभारी दिलीप दास, तामुलपुर भाजपा अध्यक्ष विक्टर कुमार दास, गोरेस्वर मंडल अध्यक्ष समरेंद शर्मा, तथा कई प्रदेश और जिला स्तरीय नेता उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान बीटीआर चुनाव के टिकट के प्रमुख दावेदारों ने अपनी-अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।
चक्रधर बोरो ने गोरेस्वर क्षेत्र के विभिन्न वीसीडीसी से 700 से अधिक कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल करवाया।
वहीं देरहासर नारज़ारी ने भी 400 से अधिक समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ली।
मंत्री जयंत मल्ल बरुआ ने इस मौके पर दोनों नेताओं की सराहना करते हुए कहा, “यही भाजपा की खासियत है कि दोनों नेता एकजुट होकर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य कर रहे हैं। टिकट एक को मिलेगी, लेकिन दोनों का समर्पण भाजपा को मजबूत बना रहा है यही भाजपा की पहचान है।”
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आगामी 9 अगस्त को असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा गोरेस्वर में एक कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने आ रहे हैं। पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा, “बीटीआर में स्थायी शांति और विकास के लिए जनता भाजपा के साथ खड़ी है। हम इस समय बीटीआर के सभी क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं।”