असम

असम में गोवा पुलिस का दीक्षांत समारोह, 700 कांस्टेबल हुए पासआउट

लचित बरफुकन अकादमी से निकले 700 नए गोवा पुलिस जवान

विकास शर्मा

गुवाहाटी, 12 अगस्त 12 अगस्त/असम.समाचार

गोलाघाट जिले के देरगांव स्थित लचित बरफुकन पुलिस अकादमी में आज गोवा पुलिस के 700 भर्ती कांस्टेबलों के दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा और गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने संयुक्त रूप से शिरकत की।

मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि भौगोलिक दूरी के बावजूद गोवा सरकार द्वारा अपने पुलिस कांस्टेबलों के प्रशिक्षण के लिए असम का चयन, दोनों राज्यों के बीच आपसी विश्वास और सहयोग का प्रतीक है। उन्होंने प्रशिक्षित कांस्टेबलों को बधाई देते हुए कहा कि अब वे देश और अपने राज्य की सेवा के लिए पूरी तरह तैयार हैं और जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण पेश करेंगे।

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस वर्ष 15 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लचित बरफुकन पुलिस अकादमी का औपचारिक उद्घाटन किया था और तब से यहां असम पुलिस के नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ-साथ मणिपुर पुलिस के कांस्टेबलों को भी सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया गया है। डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान गोवा पुलिस के जवानों को असम की संस्कृति और सभ्यता को जानने का अवसर मिला, वहीं असम पुलिस ने भी गोवा की संस्कृति से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने उन्हें उच्च आदर्श बनाए रखते हुए सदैव देश और जनता की सेवा में तत्पर रहने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि असम के काफी संख्या में युवा गोवा में रहते हैं और उम्मीद जताई कि गोवा पुलिस उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं में सहयोग प्रदान करेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोवा पुलिस के प्रथम, द्वितीय और तृतीय इंडिया रिजर्व बटालियन के 700 कांस्टेबल जिनमें 569 पुरुष और 131 महिलाएं शामिल हैं ने पिछले वर्ष अक्टूबर से 43 सप्ताह का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान उन्हें शारीरिक एवं मानसिक क्षमता वृद्धि, कार्यस्थल पर आवश्यक कौशल, हथियार संचालन और अन्य कठोर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने कहा कि लचित बरफुकन जैसे महान वीर के नाम पर स्थापित अकादमी में प्रशिक्षण पाना गोवा पुलिस के लिए सौभाग्य की बात है। समारोह में असम पुलिस ने मोटरसाइकिल पर साहसिक करतबों का भी प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर कृषि मंत्री अतुल बोरा, वित्त मंत्री अजंता नेगोग, विधायक भवेंद्र नाथ भराली, विश्वजीत फुकन, असम सरकार के मुख्य सचिव डॉ. रवी कोटा, असम पुलिस महानिदेशक हरमीत सिंह, गोवा पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!