सामाजिक

सीआईएसएफ में चयनित रोहा की बेटी गायत्री प्रजापत का पतंजलि योग समिति और अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन (अभामामस) रोहा शाखा ने किया स्वागत

रोहा 1 जुलाई(असम.समाचार)

सोयल खेतान, रोहा

रोहा नगर में मंगलवार को गौरव का क्षण देखने को मिला जब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में चयनित होकर 6 महीने के कठिन प्रशिक्षण के बाद लौटी गायत्री प्रजापत का विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया।

गायत्री प्रजापत, रोहा पुरानी चारिआली निवासी भिका प्रजापत और मनफुल प्रजापत की सुपुत्री हैं। वे तामिलनाडु स्थित आरटीसी ठक्कोनम (चेन्नई) से प्रशिक्षण पूर्ण कर रविवार रात्रि को रोहा पहुंचीं। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे नगर में उत्साह का माहौल रहा।

सोमवार शाम 5 बजे अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन (अभामामस) रोहा शाखा की सदस्याएं गायत्री के निवास पर पहुंचीं और उनका पारंपरिक रूप से फुलाम गमछा, गुलदस्ता व अभिनंदन पत्र देकर सम्मान किया। इस अवसर पर अभामामस रोहा शाखा की कोषाध्यक्ष सविता अग्रवाला, उपाध्यक्ष सरिता प्रजापत, सदस्याएं रीतु पौद्दार, ज्योति अग्रवाला खेतान, माधुरी सेठिया, सविता शर्मा, गंगा अग्रवाला, शशी अग्रवाल, रेखा अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

इसी कड़ी में मास केंद्रीय समिति के सचिव प्रधान लखी प्रसाद डेका भी विशेष रूप से उपस्थित होकर गायत्री को फुलाम गमछा ओढ़ाकर बधाइयाँ दीं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

 

पतंजलि योग समिति ने किया सम्मान

मंगलवार प्रातः रोहा आदर्श पतंजलि योग समिति द्वारा नियमित नि:शुल्क योग सत्र के दौरान भी गायत्री प्रजापत का अभिनंदन किया गया।
समिति प्रभारी कमल चंद्र शर्मा के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में योगाचार्य रामनिवास शर्मा, प्रधान सचिव बिनोवा राजवंशी, वित्त सचिव त्रैलोक्य मोहन नाथ, योग शिक्षक अरुप बैश्य, प्रचार प्रभारी सोयल खेतान सहित समिति के अनेक सदस्य और शिक्षार्थी उपस्थित रहे।

गायत्री को मंच पर आमंत्रित कर फुलाम गमछा पहनाकर और पुष्प भेंट कर उन्हें उनकी मेहनत और उपलब्धि पर सम्मानित किया गया।

संपूर्ण रोहा गौरवान्वित

गायत्री प्रजापत के सीआईएसएफ में चयन को लेकर रोहा नगर और मारवाड़ी समाज में गर्व और खुशी की लहर है।
स्थानीय संगठनों द्वारा किए गए स्वागत ने यह सिद्ध कर दिया कि बेटियों की मेहनत और सफलता को समाज पूरा सम्मान देता है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!