असमएक्सक्लूसिव खबरेंपॉलिटिकल तड़का

गौरव गोगोई ने मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और गृहमंत्री अमित शाह पर साधा निशाना,गोगोई ने कहा कि शर्मा केवल आठ महीने तक ही मुख्यमंत्री रहेंगे,

केशव पारीक

शिवसागर, 28 अगस्त 2025/असम.समाचार

असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और सांसद गौरव गोगोई ने मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा पर तीखा हमला बोला है। गोगोई ने कहा कि शर्मा केवल आठ महीने तक ही मुख्यमंत्री रहेंगे, क्योंकि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी सरकार सत्ता से बाहर हो जाएगी।

गोगोई ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने पर ऐसे मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) लागू करेगी, जिससे मुख्यमंत्री और मंत्रियों के परिवार को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा, “हम ऐसे SOP लाएंगे, जिससे कोई भी कृषि भूमि को छह महीने में औद्योगिक भूमि में परिवर्तित कर अपने परिवार के सदस्यों को नहीं दे सकेगा। साथ ही, कोयला और पत्थर के अवैध सिंडिकेट को असम में काम करने का कोई अवसर नहीं मिलेगा।”

गोगोई ने विश्वास जताया कि असम की जनता कांग्रेस के SOP पर भरोसा करेगी और यह उनकी पार्टी को सत्ता में लाने में मदद करेगा।

इसके साथ ही, गोगोई ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दो दिवसीय असम दौरे के संदर्भ में भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि शाह ने संसद में असम समझौते के खंड 6 को लागू करने का वादा किया था, जो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी पूरा नहीं कर पाए थे।

गोगोई ने सवाल उठाया, “गृहमंत्री जी, क्या हुआ तेरा वादा?” उन्होंने 2018 के NRC ड्राफ्ट का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय शाह ने 40 लाख लोगों को संदिग्ध बताकर उनकी आलोचना की थी और राहुल गांधी पर मानवाधिकार की चिंता करने का आरोप लगाया था। गोगोई ने पूछा कि अब उन 40 लाख लोगों के बारे में शाह की क्या राय है और NRC को लेकर उनकी वर्तमान स्थिति क्या है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!