नगांव जिला हेंडबॉल संघ द्वारा नि:शुल्क हेंडबॉल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

सोयल खेतान,रोहा
नगांव 9 जुलाई
नगांव जिला हेंडबॉल संघ के सौजन्य से युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने हेतु एक नि:शुल्क हेंडबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर 5 जुलाई से बारहपुजिया हायर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में प्रारंभ हुआ है, जो आगामी 30 जुलाई तक चलेगा।
इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य नवप्रजन्म के युवक-युवतियों में खेल के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना और उन्हें हेंडबॉल जैसे गतिशील खेल की ओर आकृष्ट करना है। आयोजकों ने क्षेत्र के इच्छुक विद्यार्थियों व नवोदित खिलाड़ियों से इस प्रशिक्षण शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।
नगांव जिला हेंडबॉल संघ के अध्यक्ष गोविंद डेकाराजा और सचिव सुधन्य कुमार सेनापति ने प्रशिक्षण शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रयास जिले में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। संघ की ओर से प्रशिक्षकों की व्यवस्था की गई है जो प्रतिभागियों को हेंडबॉल के मूलभूत तकनीक से लेकर उच्चस्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
खेल प्रेमियों और अभिभावकों ने भी इस पहल का स्वागत किया है और आशा व्यक्त की है कि इससे जिले में नई खेल प्रतिभाओं को उभरने का अवसर मिलेगा।