नगांव ज़िला परिषद की पहली बैठक संपन्न,भाजपा और अगप का दिखा मजबूत गठबंधन
पंचायत चुनाव 2025 नव निर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ, गीताांजलि हज़ारिका बनीं अध्यक्ष, जयश्री मंडल को उपाध्यक्ष पद

नगांव 5 अगस्त, 2025/असम.समाचार
नगांव ज़िले में पंचायत चुनाव 2025 के तहत निर्वाचित ज़िला परिषद सदस्यों की पहली बैठक आज ज़िला आयुक्त कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता ज़िला आयुक्त देवाशीष शर्मा (भा.प्र.से) ने की।
बैठक की शुरुआत में ज़िला आयुक्त महोदय ने सभी 27 नव-निर्वाचित ज़िला परिषद सदस्यों को विधिवत शपथ दिलाई। इसके पश्चात, सर्वसम्मति से 15 नं. उरियागांव ज़िला परिषद क्षेत्र की सदस्य श्रीमती गीतांजलि हज़ारिका को नगांव ज़िला परिषद की अध्यक्ष चुना गया, जबकि 9 नं. आमबागान ज़िला परिषद क्षेत्र की सदस्य श्रीमती जयश्री मंडल को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि इस बार ज़िला परिषद अध्यक्ष पद महिला आरक्षित था जबकि उपाध्यक्ष पद अनुसूचित जाति (सामान्य) के लिए आरक्षित था।
बैठक के अंतिम चरण में, ज़िला आयुक्त श्री शर्मा ने भारत रत्न डॉ. भूपेन हज़ारिका के कालजयी गीत “मानुहे मानुहोर बाबे” का सजीव गायन कर सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को प्रेरित किया। उन्होंने गीत के भावार्थ को आत्मसात कर जनसेवा के पथ पर आगे बढ़ने का संदेश दिया।
इस ऐतिहासिक बैठक में असम सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री केशव महंत, नगांव सदर के विधायक रूपक शर्मा, बड़मपुर से जीतू गोस्वामी, रूपहीहाट से नुरुल हुदा, बटद्रबा से श्रीमती शिवमणि बोरा, तथा रोहा से शशिकांत दास भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इसके अलावा ज़िला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार चिकरिया, अतिरिक्त ज़िला आयुक्त पंकज नागवंशी, चुनाव अधिकारी सेखरन फुकन, रूपही राजस्व चक्र के चक्र अधिकारी पुलक विश्वास, बगरिगुड़ी विकास खंड के खंड विकास अधिकारी रविन कुमार बर्मन, कठियातली विकास खंड की बीडीओ श्रीमती श्वेता पद्म शर्मा, तथा ज़िला चुनाव कार्यालय एवं ज़िला परिषद के कई अधिकारी-कर्मचारी भी इस बैठक में उपस्थित रहे।