केंद्र सरकार ने बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित राज्यों को 1,066.80 करोड़ रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की

राष्ट्रीय डेस्क
नई दिल्ली 10 जुलाई
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार ने बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित छह राज्यों को राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के अंतर्गत 1,066.80 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। यह सहायता राशि दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान अत्यधिक वर्षा, बाढ़ और भूस्खलनों से प्रभावित राज्यों को दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, असम को 375.60 करोड़ रुपये, उत्तराखंड को 455.60 करोड़ रुपये, केरल को 153.20 करोड़ रुपये, मेघालय को 30.40 करोड़ रुपये, मणिपुर को 29.20 करोड़ रुपये और मिजोरम को 22.80 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता प्रदान की गई है।
सरकार ने यह भी बताया कि इस वर्ष अब तक 19 राज्यों को कुल मिलाकर 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के तहत जारी की जा चुकी है। इसमें से 6,166.00 करोड़ रुपये एसडीआरएफ से 14 राज्यों को, जबकि 1,988.91 करोड़ रुपये एनडीआरएफ से 12 राज्यों को दिए गए हैं। इसके अलावा, राज्य आपदा न्यूनीकरण कोष (SDMF) से 726.20 करोड़ रुपये और राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण कोष (NDMF) से 17.55 करोड़ रुपये भी दो राज्यों को प्रदान किए गए हैं।
केंद्र सरकार ने न केवल वित्तीय सहायता दी है, बल्कि सभी प्रभावित राज्यों को लॉजिस्टिक समर्थन भी प्रदान किया, जिसमें एनडीआरएफ की टीमें, सेना की टुकड़ियाँ और वायुसेना की सहायता शामिल रही। मौजूदा मानसून सत्र के दौरान एनडीआरएफ की 104 टीमें 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में तैनात की गई हैं ताकि राहत और बचाव कार्यों को समय पर अंजाम दिया जा सके।
केंद्र सरकार ने पुनः दोहराया है कि आपदा की किसी भी स्थिति में वह राज्य सरकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और देश के नागरिकों की सुरक्षा व राहत के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।