जोरहाट में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की पांचवीं सृजन शाखा का गठन
युवा पीढ़ी को सम्मेलन से जोड़ना हमारा लक्ष्य है ,शीतल सोमानी

नीरज खंडेलवाल
जोरहाट, 19 अगस्त 2025
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, असम प्रांत की पांचवीं सृजन शाखा का भव्य गठन जोरहाट में होटल प्रिज़्म में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और प्रार्थना से हुआ। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती शीतल सोमानी एवं प्रांतीय सचिव श्रीमती निशा काबरा विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
जोरहाट की समाज सेविका ममता करनानी के विशेष योगदान को सराहते हुए प्रांतीय अध्यक्ष ने उन्हें दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया।
नवगठित जोरहाट नवशक्ति सृजन शाखा की कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें अध्यक्ष के रूप में श्रीमती दीपिका पोद्दार, सचिव के रूप में श्रीमती नेहा अग्रवाल और कोषाध्यक्ष के रूप में श्रीमती खुशबू अग्रवाल का सर्वसम्मति से चयन हुआ। कुल 20 सदस्यीय इस नई शाखा को प्रांतीय अध्यक्ष शीतल सोमानी ने बैज और फुलाम गमछा पहनाकर शपथ दिलाई।
नई कार्यकारिणी ने गठन दिवस पर ही अपने तीन आगामी प्रोजेक्ट्स की घोषणा की, जिससे उनकी कार्य उत्सुकता स्पष्ट दिखाई दी। इस अवसर पर जोरहाट अभामामस अध्यक्ष आशा अग्रवाल, प्रांतीय नेत्रदान प्रमुख प्रतिमा भरेच और महिला सशक्तिकरण प्रमुख सुमन भरेच भी उपस्थित थीं।
जोरहाट शाखा ने प्रांतीय अध्यक्ष और सचिव का तिरंगा बैज एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया। साथ ही स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नवगठित टीम की सभी सदस्यों को तिरंगा बैज प्रदान किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अंजू सरावगी ने वीडियो कॉल के माध्यम से नई टीम को बधाई दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
युवा पीढ़ी को सम्मेलन से जोड़ना हमारा लक्ष्य है ,शीतल सोमानी