असम

एक ही दिन में दो नेत्रदान: मारवाड़ी सम्मेलन, गुवाहाटी शाखा की अनुकरणीय पहल

ओमप्रकाश शर्मा,

गुवाहाटी, 2 अगस्त/असम.समाचार

गुवाहाटी में समाज सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए मारवाड़ी सम्मेलन, गुवाहाटी शाखा ने नेत्रदान के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल की है। सम्मेलन द्वारा चलाए जा रहे नेत्रदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत 30 जुलाई 2025 को एक ही दिन में दो मरणोपरांत नेत्रदान संपन्न हुए, जो समाज में मानवीय मूल्यों की जीवंत मिसाल बन गए।

-ADVERTISEMENT-

इस पुण्य कार्य के पीछे सम्मेलन के नेत्रदान अभियान संयोजक बजरंग सुराणा की अथक मेहनत और समर्पण भावना रही। उनके नेतृत्व में यह कार्य संगठित, संवेदनशील और समयबद्ध तरीके से संपन्न हुआ।

दो दिवंगत आत्माओं की अमूल्य भेंट

पहला नेत्रदान स्व. श्यामलाल पोद्दार (निवासी: बेदकुची)

दूसरा नेत्रदान स्व. पुष्पा देवी अग्रवाल (निवासी: भांगागढ़)

इन दोनों मामलों में परिजनों की सहमति और संवेदनशील सोच ने इस महान कार्य को संभव बनाया। इसके बाद शंकर नेत्रालय, गुवाहाटी की विशेषज्ञ टीम ने दोनों नेत्रों का सुरक्षित संकलन निर्धारित प्रक्रिया अनुसार समय रहते किया।

“मृत्यु के बाद भी जीवन संभव है”

मारवाड़ी सम्मेलन का उद्देश्य स्पष्ट है,मृत्यु के बाद भी किसी के जीवन में उजाला लाया जा सकता है, नेत्रदान के रूप में। यह कार्य समाज में नेत्रदान के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता का संदेश देने वाला है।

महत्वपूर्ण जानकारी:
नेत्रदान मृत्यु के 6 घंटे के भीतर किया जा सकता है। यदि किसी की मृत्यु की सूचना मिले, तो तत्काल संपर्क करें:
बजरंग सुराणा
संयोजक, नेत्रदान अभियान, मारवाड़ी सम्मेलन – गुवाहाटी शाखा
मोबाइल: 9435404819

समाज से अपील

मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष शंकर बिड़ला ने समाज के सभी वर्गों से नेत्रदान जैसे पुण्य कार्य में सहभागी बनने की अपील की है। उन्होंने कहा कि परिवारों में इस विषय पर संवाद करें और इस सेवा के लिए मानसिक रूप से तैयार रहें। इससे समाज में एक नई रोशनी का संचार होगा।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!