तामुलपुर में बीटीसी चुनाव की अंतिम मतदाता सूची जारी, “ग्रीन इलेक्शन” थीम पर होंगे चुनाव

सेंकी अग्रवाल,
गोरेस्वर, 13 अगस्त 2025/असम.समाचार
तामुलपुर जिला आयुक्त पंकज चक्रवर्ती ने आज जिला आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आगामी बीटीसी चुनाव की अंतिम मतदाता सूची जारी की। 22 जुलाई को प्रकाशित प्रारंभिक सूची पर 5 अगस्त तक मिली 5,387 आपत्तियों का समाधान कर यह सूची तैयार की गई है।
अंतिम सूची जिला व चक्र अधिकारी कार्यालय, खंड विकास अधिकारी कार्यालय तथा “OIRMS” पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी।
जिले के पाँच परिषदीय क्षेत्रों में कुल 391 मतदान केंद्र और 3,45,770 मतदाता हैं। इनमें दरांगाजुली (68,259), नाग्रीजूली (57,238), गएबाड़ी (80,495), शुक्लाई शेरफांग (58,901) और गोरेस्वर (80,877) शामिल हैं। इस बार दरांगाजुली में 1 और गएबाड़ी में 8, कुल 9 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि 18 अगस्त को 4 सहायक केंद्र और जोड़े जाएंगे।
चुनाव का थीम “ग्रीन इलेक्शन” रखा गया है। प्रशासन ने जनता और राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे प्रचार के दौरान प्लास्टिक और पर्यावरण को नुकसान पहुँचाने वाली सामग्री का उपयोग न करें।
कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और संबंधित विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।