“चेन्नई मजदूरी के लिए 8,500 रुपये देकर आए आठ बांग्लादेशी, बंगाईगांव रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए”
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये युवक बांग्लादेश की सीमा पार कर मेघालय के रास्ते न्यू बंगाईगांव रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे चेन्नई मजदूरी करने के लिए जा रहे थे,

भरत पासवान
बंगाईगांव, 22 जुलाई (असम.समाचार)
न्यू बंगाईगांव रेलवे स्टेशन पर आज जीआरपी, आरपीएफ और जिला पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान आठ संदिग्ध अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। यह अभियान अवैध बांग्लादेशियों के विरुद्ध चलाया जा रहा था।
पुलिस ने फिलहाल इस मामले पर मीडिया से कुछ भी कहने से इनकार किया है। हालांकि अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जांच जारी है और गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
गिरफ्तार बांग्लादेशी युवकों के नाम इस प्रकार हैं:
1. बाबू शेख
2. अशरफुल हक
3. अलामिन अली
4. मामून शेख
5. मोहम्मद अली
6. रुहुल अमीन
7. मुशर्रफ अली
8. अशरुल हक
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये युवक बांग्लादेश की सीमा पार कर मेघालय के रास्ते न्यू बंगाईगांव रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे चेन्नई मजदूरी करने के लिए जा रहे थे।
एक बांग्लादेशी युवक ने मीडिया से बातचीत में स्वीकार किया कि वे बांग्लादेश के जमालपुर जिले के शीरपुर से आए हैं। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति उन्हें मेघालय के रास्ते भारत लाया और प्रत्येक ने 8,500 रुपये देकर चेन्नई में काम करने का सौदा किया था।