“सजा काटने आए, मौज काट रहे थे: नगांव जेल में ड्रग्स, भोग-विलास और रिश्वतखोरी का खुलासा”
केंद्रीय कारागार नगांव में ड्रग्स कांड का खुलासा, डीसी-एसपी की संयुक्त छापेमारी से मचा हड़कंप

डिंपल शर्मा
नगांव, 29 अगस्त 2025/असम.समाचार
केंद्रीय कारागार नगांव में गुरुवार को जिला उपायुक्त देवाशीष शर्मा और पुलिस अधीक्षक स्वप्निल डेका ने औचक निरीक्षण कर भारी अनियमितताओं का भंडाफोड़ किया। निरीक्षण के दौरान कैदियों के लिए वीआईपी व्यवस्थाओं, अवैध भोग-विलास और नशीले पदार्थों की सप्लाई का खुलासा हुआ।
जांच में पाया गया कि जेल के भीतर बड़ी मात्रा में ड्रग्स का कारोबार चल रहा था। प्रशासन ने मौके से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए, जिन्हें तौलने के लिए बाहर से कांटा तक मंगवाया गया। कैदियों से मिलने आने वाले परिजनों ने भी रिश्वतखोरी की शिकायत की।
जेलर ने बचाव में कहा कि “सरकार से पर्याप्त धनराशि नहीं मिलती, इसलिए मजबूरन यह रास्ता अपनाना पड़ता है।” इस पर डीसी शर्मा ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि सरकार समय पर सभी आवश्यक धन उपलब्ध कराती है और इस प्रकार का धंधा पूर्णत: गैरकानूनी है।
मुख्य आरोपियों में कोटंगिया और कोई हजारिका का नाम सामने आया है, जो नशीला सामान जलीमुद्दीन नामक व्यक्ति को सौंपते थे। पुलिस अधीक्षक डेका ने बताया कि बरामद ड्रग्स को सील कर लिया गया है और मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है।
जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद जेल प्रशासन और संबंधित अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। आम जनता ने इस सख्त कार्रवाई के लिए उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक की सराहना की है।