राज्य श्री शिक्षा भूषण से सम्मानित डॉ. अशोक सराफ का मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा ने किया सम्मान

गुवाहाटी 5 जुलाई (असम.समाचार)
विकास शर्मा
गुवाहाटी के प्रतिष्ठित शिक्षाविद् और समाजसेवी डॉ. अशोक सराफ को राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान किए गए “राज्य श्री शिक्षा भूषण सम्मान–2025” के उपलक्ष्य में मारवाड़ी सम्मेलन, गुवाहाटी शाखा द्वारा शुक्रवार को एक गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
यह आयोजन डॉ. सराफ के निवास स्थान पर सादगीपूर्ण लेकिन भावनात्मक वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें सम्मेलन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, समाजसेवी और गणमान्य सदस्य मौजूद रहे। सभी ने उन्हें पारंपरिक असमिया गमछा, प्रतीक चिह्न और सुराही भेंट कर समाज के प्रति उनके योगदान का अभिनंदन किया।
सम्मेलन अध्यक्ष शंकर बिड़ला ने अपने संबोधन में कहा”डॉ. सराफ जैसे व्यक्तित्व समाज के दीपस्तंभ हैं। उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि शिक्षा जब सेवा बन जाए, तब उसका वास्तविक स्वरूप प्रकट होता है।”
डॉ. सराफ ने अपने वक्तव्य में सम्मेलन को स्थायी और योजनाबद्ध सेवा कार्यक्रमों की ओर बढ़ने का सुझाव देते हुए कहा”यह मेरा सौभाग्य है कि मैं इस परिवार का हिस्सा हूँ। सम्मेलन के हर प्रयास में मैं हर कदम पर साथ खड़ा रहूँगा।”
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सलाहकार पितराम केडिया, नारायण सिंह नरूका, उपाध्यक्ष प्रदीप भुवालका, सचिव सूरज सिंघानिया, रक्तदान समिति संयोजक बजरंग सुराणा, पूर्व सचिव अशोक सेठिया, विनोद जिंदल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार तिवाड़ी एवं वरिष्ठ समाजसेवी निर्मल तिवाड़ी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
सभी अतिथियों ने डॉ. सराफ के सेवा भाव, सादगी और शिक्षा के प्रति समर्पण को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। समारोह का हर क्षण गर्व, कृतज्ञता और सेवा की भावना से ओतप्रोत रहा।
कार्यक्रम का समापन करतल ध्वनि और डॉ. सराफ के प्रति समवेत सम्मान भाव के साथ हुआ। सम्मेलन ने यह संकल्प लिया कि उनके मार्गदर्शन में समाजसेवा के कार्यों को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया जाएगा।