डिजिटल ठग्स:500 करोड़ का जीएसटी घोटाला उजागर,गौरव अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, विनोद अग्रवाल और गुड्डू सिंह गिरफ्तार ?
गुवाहाटी ज़ोनल यूनिट के डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजिजीआई) ने कर चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बेलटोला क्षेत्र से लगभग 500 करोड़ का जीएसटी फर्जीवाड़ा पकड़ा है। इस मामले में चार व्यक्तियों गौरव अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, विनोद अग्रवाल और गुड्डू सिंह को गिरफ्तार किया गया है

गुवाहाटी, 20 अगस्त 2025/असम.समाचार
गुवाहाटी ज़ोनल यूनिट के डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजिजीआई) ने कर चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बेलटोला क्षेत्र से लगभग 500 करोड़ का जीएसटी फर्जीवाड़ा पकड़ा है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस मामले में चार व्यक्तियों गौरव अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, विनोद अग्रवाल और गुड्डू सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, ये सभी फर्जी बिलिंग सिंडिकेट चला रहे थे, जिसका जाल असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और दिल्ली तक फैला हुआ था। यह रैकेट अवैध कोक संयंत्रों से भी जुड़ा था।
सूत्रों ने बताया कि घोटाले में शेल कंपनियों का निर्माण कर फर्जी इनवॉयस तैयार किए जाते थे, जिससे न केवल जीएसटी की चोरी की जाती थी बल्कि काले धन को वैध कारोबार के रूप में भी दिखाया जाता था।
सोमवार को बेलतला स्थित लगभग दस ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई, जिसमें आरोपियों के घर और दफ़्तर शामिल थे। छापों में महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए गए। देर रात तक लालमाटी स्थित शांग्रिला टावर्स में भी तलाशी अभियान जारी था।
अधिकारियों का कहना है कि घोटाले की राशि फिलहाल 500 करोड़ आँकी गई है, लेकिन जांच के साथ यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। “यह क्षेत्र में अब तक पकड़े गए सबसे बड़े जीएसटी घोटालों में से एक है। इसमें उन्नत स्तर की बिलिंग हेराफेरी और इंटर-स्टेट नेटवर्क शामिल है,” एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया।
गिरफ्तार आरोपियों को जीएसटी अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं में बुक किया गया है। फिलहाल पूछताछ जारी है और जांच एजेंसियां पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई हैं।