असम.समाचार(स्पेशल)

“ढाकापट्टी” बनी अतीत का हिस्सा, अब से कहलाएगी ‘रूपकुंवर चौक’ बांग्लादेशी नाम से मिली मुक्ति, मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व शर्मा और विधायक रूपक शर्मा की सराहना

बांग्लादेशी नाम से मिली मुक्ति, मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व शर्मा और विधायक रूपक शर्मा की सराहना

डिंपल शर्मा

नगांव, 12 अगस्त 2025/असम समाचार

नगांव शहर की वर्षों पुरानी पहचान ढाकापट्टी अब अतीत का हिस्सा बन गई है। बांग्लादेश की राजधानी ढाका से जुड़े इस नाम को बदलते हुए मुख्यमंत्री डॉ. हेमंत बिस्व शर्मा के निर्देश और नगांव-बटद्रोवा के विधायक रूपक शर्मा की पहल पर इसे “रूपकुंवर चौक” नाम दिया गया है।

जिला उपायुक्त देवाशीष शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि रूप कुमार ज्योति प्रसाद अगरवाला की प्रतिमा से लेकर चैतन्य भंडार तक का इलाका अब रूपकुंवर चौक कहलाएगा, जबकि चैतन्य भंडार से आगे का पुराना क्षेत्र बड़ा बाजार के नाम से जाना जाएगा।

उपायुक्त ने व्यापारियों और स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे अपने दुकानों और प्रतिष्ठानों के साइनबोर्ड पर अब ढाकापट्टी की जगह रूपकुंवर चौक लिखें।

स्थानीय लोगों ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि “ढाका” शब्द बांग्लादेश की राजधानी से जुड़ा हुआ था, ऐसे में असम के महान व्यक्तित्व के नाम पर इलाके का नामकरण एक सराहनीय पहल है।

नगर में जगह-जगह बधाई संदेशों और स्वागत पोस्टरों के माध्यम से मुख्यमंत्री, विधायक और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया जा रहा है।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!