असम

चापरमुख में संस्कृति महोत्सव 2025 धूमधाम से संपन्न

सोयल खेतान

नगांव, 20 अगस्त 2025/असम.समाचार

गीतादेवी हंसारीया स्मृति शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन, चापरमुख मारवाड़ी पट्टी में नगांव और होजाई विभाग का संस्कृति महोत्सव 2025 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध इस एक दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ निकेतन प्रतिनिधि मलिन चंद्र बोरा ने दीप प्रज्वलन कर किया।

संचालन समिति के उपाध्यक्ष बलोराम सईकीया ने स्वागत भाषण दिया और निकेतन के प्रधानाचार्य नवज्योति तामुली ने कार्यक्रम का संचालन किया। नगांव और होजाई जिला विभाग के निरीक्षक प्रफुल्ल दास एवं विमल धर ने प्रस्तावित वक्तव्य रखा।

महोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक ज्ञान, प्रश्नमंच, आकस्मिक वक्तृता, कहानी लेखन और मूर्तिकला जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में सौ से अधिक विद्यार्थी और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। संकूल स्तर पर चयनित विद्यार्थियों ने विभागीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में आईनु पातर, मनिका बरदलै, निवेदिता तामुली बोरा, डम्बरु सईकीया, खगेंद्र वनिया, टुटुमनी कोंवर, संजीव हाजरीका, दिगंत कैव्यत एवं दुलाल भुंया उपस्थित रहे।

महोत्सव में आसपास के कई निकेतनों के प्रधानाचार्य, विद्यार्थियों सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!