गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु कक्ष में दुःखद घटना, मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण,ड्यूटी पर मौजूद नर्स निलंबित
“अस्पताल में पर्याप्त उपकरण एवं संसाधन होने के बावजूद इस तरह की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज जैसी प्रतिष्ठित संस्था की गरिमा के विपरीत ऐसी घटनाएँ अस्वीकार्य हैं।”मुख्यमंत्री

ओपी शर्मा
गुवाहाटी 18 अगस्त 2025/असम.समाचार
गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) के नवजात शिशु विशेष देखभाल कक्ष में आज एक शिशु की दुर्भाग्यजनक मृत्यु की घटना सामने आई। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने अस्पताल पहुँचकर शिशु वार्ड का निरीक्षण किया और कॉलेज के प्राचार्य एवं चिकित्सकों के साथ विस्तार से चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “अस्पताल में पर्याप्त उपकरण एवं संसाधन होने के बावजूद इस तरह की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज जैसी प्रतिष्ठित संस्था की गरिमा के विपरीत ऐसी घटनाएँ अस्वीकार्य हैं।”
उन्होंने बताया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच हेतु तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है। इसमें राज्य सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वीटी सान्चन, स्वास्थ्य शिक्षा विभाग के निदेशक तथा एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सक को शामिल किया गया है। समिति को 3–4 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
इस बीच, घटना में ड्यूटी पर मौजूद नर्स को निलंबित कर दिया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संपूर्ण मामले की गहन जाँच की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के आयुक्त सचिव सिद्धार्थ सिंह को निर्देश दिया है कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों, बाल रोग विभागाध्यक्षों और स्त्री रोग विशेषज्ञों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर इस घटना की जानकारी साझा करें और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाएँ।