गुवाहाटी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने किया अभिनंदन

विकास शर्मा
गुवाहाटी, 28 अगस्त 2025/असम.समाचार
असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत किया। श्री शाह विशेष विमान से गुवाहाटी पहुंचे, जहां पारंपरिक असमिया गमछा ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया गया।
अमित शाह अपने इस एकदिवसीय दौरे के दौरान गुवाहाटी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रमुख कार्यक्रमों में –
राज्य सुरक्षा समीक्षा बैठक: असम और पूर्वोत्तर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा।
सहकारिता क्षेत्र सम्मेलन: सहकारिता समितियों के सुदृढ़ीकरण और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने पर चर्चा।
नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का उद्घाटन: गुवाहाटी में नव-निर्मित बहु-उद्देश्यीय प्रशासनिक भवन का लोकार्पण।
जनसभा को संबोधन: शाम को खानापारा मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने कहा कि अमित शाह का यह दौरा असम और पूर्वोत्तर के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे विकास एवं सुरक्षा से जुड़े कई अहम निर्णयों को गति मिलेगी।