धुबरी में दुर्गा पूजा तक ‘शूट एट साइट’ आदेश जारी रहेगा: मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा
कट्टरपंथी तत्वों से सनातन अल्पसंख्यकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता – सीएम

राजा शर्मा
धुबरी, 26 अगस्त 2025/असम.समाचार
असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक सभा के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिले में ‘शूट एट साइट’ (देखते ही गोली मारने) के आदेश को दुर्गा पूजा तक जारी रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सख्त कदम क्षेत्र में बढ़ती कट्टरपंथी गतिविधियों और संभावित सांप्रदायिक तनाव को रोकने के लिए आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि धुबरी में सनातन धर्मावलंबी अल्पसंख्यक हैं और उनकी सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने कहा, “हम किसी भी कीमत पर असामाजिक और कट्टरपंथी ताकतों को सफल नहीं होने देंगे। दुर्गा पूजा तक सख्त निगरानी रखी जाएगी और शांति भंग करने वालों के खिलाफ बगैर किसी रियायत के कार्रवाई की जाएगी।”
दुर्गा पूजा को देखते हुए जिले में अर्धसैनिक बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च, सीसीटीवी निगरानी और सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मुख्यमंत्री ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।