मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा का तीखा हमला: राहुल गांधी को बताया ‘पक्का देशद्रोही’

तामूलपुर (असम.समाचार), 3 अगस्त 2025
बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) के आगामी चुनावों को लेकर असम में सियासी गर्मी तेज हो गई है। चुनाव प्रचार के तहत आज तामूलपुर जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री डॉ. हेमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला।
मुख्यमंत्री सरमा ने कहा, “राहुल गांधी एक देशद्रोही व्यक्ति हैं। वह बांग्लादेशी और पाकिस्तान के मुसलमानों के साथ हैं, लेकिन भारतीय हिंदू और भारतीय मुसलमानों के साथ नहीं। वह पक्का देशद्रोही हैं।”
Advertisement
मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी राहुल गांधी के हालिया बयानों और विपक्षी गठबंधन की नीतियों के संदर्भ में मानी जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियां देशविरोधी ताकतों को बढ़ावा देती हैं और इससे राष्ट्रीय एकता को खतरा पैदा होता है।
मुख्यमंत्री सरमा बीटीआर क्षेत्र में लगातार जनसभाएं कर रहे हैं और भाजपा व उसके सहयोगियों के लिए समर्थन जुटाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे विकास, स्थिरता और सुरक्षा के लिए भाजपा को वोट दें।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बीटीआर चुनाव असम की राजनीति में अहम मोड़ साबित हो सकता है, और ऐसे में नेताओं की बयानबाज़ी और रणनीति पर गहरी नजर रखी जा रही है।