असम

जम्मू में ड्यूटी के दौरान असम के जवान की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

विकास शर्मा

गुवाहाटी, 28 अगस्त 2025/असम.समाचार

जम्मू के अखनूर क्षेत्र में बाढ़ ड्यूटी के दौरान तैनात बीएसएफ कांस्टेबल राजीब नूनिया की दर्दनाक मौत हो गई। असम के कछार जिले के उदारबोंड थाना क्षेत्र के दयापुर निवासी नूनिया पर अचानक एक वॉच टावर गिर पड़ा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना पर असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से ‘एक्स’ पर जारी संदेश में कहा गया, “एचसीएम डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने जम्मू में ड्यूटी के दौरान बीएसएफ के कांस्टेबल राजीब नूनिया के दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।”

मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस दुखद घड़ी में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!