असमगुवाहाटी

गणेश चतुर्थी पर चेतना लेडीज़ क्लब ने पांडु गणेश मंदिर में की विशेष पूजा-अर्चना

विकास शर्मा

गुवाहाटी, 28 अगस्त 2025/असम.समाचार

गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर चेतना लेडीज़ क्लब ने पांडु गणेश मंदिर में भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन किया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष श्रीमती ममता हरलालका एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती मीना मौर के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने श्रद्धा भाव से भागीदारी निभाई।

पूजन कार्यक्रम के दौरान गणपति बप्पा की विधिवत आराधना, आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। सामूहिक पूजा में सभी ने सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। कार्यक्रम में क्लब की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए आयोजन को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया।

क्लब की ओर से बताया गया कि यह आयोजन हर वर्ष सामाजिक एवं धार्मिक एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जाता है। चेतना लेडीज़ क्लब लंबे समय से समाज में सांस्कृतिक जागरूकता और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!