कोकराझार में आदिवासियों का विशाल प्रदर्शन, एसटी दर्जा और भूमि अधिकार की मांग तेज

कनक चन्द्र बोरो
कोकराझार, 22 जुलाई(असम.समाचार)
असम के कोकराझार में मंगलवार को सैकड़ों आदिवासी समुदायों के लोगों ने एसटी (अनुसूचित जनजाति) का दर्जा और भूमि अधिकारों की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। ऑल आदिवासी स्टूडेंट्स एसोसिएशन ऑफ असम (AASAA) के बैनर तले आयोजित इस तीन घंटे लंबे धरना-प्रदर्शन में हजारों पुरुष और महिलाएं शामिल हुए। यह प्रदर्शन कोकराझार शहर के चिल्ड्रन पार्क में आयोजित किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने “नो एसटी नो रेस्ट”, “एएएसएए जिंदाबाद”, “आदिवासियों को भूमि पट्टा दो”, “जागो आदिवासी जागो”, “बीजेपी सरकार मुर्दाबाद” और “यूपीपीएल सरकार गो बैक” जैसे नारों से माहौल को गूंजा दिया।
इस प्रदर्शन के मुख्य तीन सूत्रीय मांगों में—असम के आदिवासियों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा, आदिवासी परिवारों को भूमि पट्टा (स्वामित्व अधिकार) का वितरण, और समुदाय के लिए सामाजिक-आर्थिक एवं राजनीतिक सुरक्षा की गारंटी शामिल रही।
धरना-प्रदर्शन के बाद AASAA ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, मुख्य सचिव रवि कोटा और राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय मांग-पत्र भी सौंपा।