सामाजिक

रतन शर्मा के प्रयासों की डिब्रूगढ़ में सराहना, समाज ने किया सम्मान का प्रस्ताव

विकास शर्मा

डिब्रूगढ़, 11 अगस्त 2025 (असम समाचार)

डिब्रूगढ़ में राजस्थान फाउंडेशन तथा इसके असम एवं पूर्वोत्तर चैप्टर की सराहना उस समय गूंज उठी, जब समाजसेवी कैलाश बगड़िया की पुस्तकों के विमोचन कार्यक्रम में सीए महावीर बगड़िया ने संगठन के अध्यक्ष रतन शर्मा द्वारा राजस्थान में महावीर लाचित बरफुकन की प्रतिमा स्थापना के प्रयासों का उल्लेख करते हुए उनकी प्रशंसा की। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि रतन शर्मा को इस उल्लेखनीय कार्य के लिए डिब्रूगढ़ के समाज द्वारा सम्मानित किया जाना चाहिए, जिसे उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ समर्थन दिया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार चंद्र प्रकाश शर्मा ने एक माह के भीतर राजस्थान फाउंडेशन द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष रतन शर्मा के प्रयासों से असम में राजस्थान भवन और राजस्थान में असम भवन की स्थापना की दिशा में ठोस प्रगति हुई है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस परियोजना के लिए भूमि आवंटन हेतु असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा को पत्र लिखकर अनुरोध किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले को मुख्य सचिव को भेज दिया।

चंद्र प्रकाश शर्मा ने यह भी बताया कि हाल ही में रतन शर्मा ने राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से मुलाकात कर लाचित बरफुकन की वीरगाथा को राजस्थान के इतिहास पाठ्यक्रम में शामिल करने का अनुरोध किया। इस पर शिक्षा मंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार को आवश्यक प्रस्ताव भेज दिया है।

उन्होंने डिब्रूगढ़ में राजस्थान फाउंडेशन के गठन को लेकर लोगों की जिज्ञासा शांत करते हुए कहा कि संगठन पूर्वोत्तर में जिलावार संरचना तैयार करने की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहा है, साथ ही उन्होंने लोगों से संगठन की सदस्यता लेने की अपील भी की।

कार्यक्रम के दौरान डिब्रूगढ़ के होटल नटराज में कैलाश बगड़िया द्वारा संपादित एवं प्रकाशित पुस्तकों समाज दर्पण, गुलाल के बीच हम और बोलती खामोशी के अंग्रेजी संस्करण का लोकार्पण किया गया। इसी अवसर पर राजस्थान फाउंडेशन की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!