असम

बीटीसी चुनाव: डीजीपी हरमीत सिंह ने दिए शून्य घटना और निष्पक्ष मतदान के निर्देश

डीजीपी का यह दौरा राज्य सरकार की कानून-व्यवस्था बनाए रखने और बीटीसी क्षेत्र में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

कनक चंद्र बोरो

कोकराझार, 23 अगस्त/असम.समाचार

बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव को शांतिपूर्ण और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से असम के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हरमीत सिंह ने शनिवार को कोकराझार जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय में उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक के दौरान डीजीपी सिंह ने जिले की कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की और चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारियों का जायजा लिया। इस बैठक में कोकराझार जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

मीडिया से बातचीत करते हुए डीजीपी हरमीत सिंह ने आगामी बीटीसी चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के महत्व पर जोर दिया।

डीजीपी हरमीत सिंह ने कहा, “हमें शून्य घटनाओं वाला चुनाव चाहिए। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार के निर्देशानुसार सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है और हमारी क्षमताओं का लगातार मूल्यांकन किया जा रहा है।”

उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने और चुनावी अवधि के दौरान शांति भंग करने या अवांछित स्थिति उत्पन्न करने के किसी भी प्रयास पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।

डीजीपी का यह दौरा राज्य सरकार की कानून-व्यवस्था बनाए रखने और बीटीसी क्षेत्र में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!