असम

सरुसजाई स्टेडियम में 11 हजार कलाकार पेश करेंगे बोडो लोकनृत्य ‘बगरुंबा द’हौ’, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में नवंबर में बनेगा रिकॉर्ड

विकास शर्मा

गुवाहाटी, 9 अगस्त 2025

असम की राजधानी गुवाहाटी का सरुसजाई स्टेडियम इस वर्ष नवंबर के अंत में एक ऐतिहासिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का गवाह बनेगा, जब राज्य के विभिन्न जिलों से आए 11 हजार कलाकार एक साथ बोडो समुदाय के प्रमुख लोकनृत्य बगरुंबा का भव्य प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।

इस कार्यक्रम में 10 हजार महिला नृत्य कलाकार और एक हजार पुरुष वाद्ययंत्र वादक भाग लेंगे। राज्य के सांस्कृतिक विभाग के मंत्री विमल बड़ा की अध्यक्षता में आज जनता भवन स्थित मंत्री कक्ष में विशेषज्ञ समिति की बैठक में इस नृत्य समारोह का नाम ‘बगरुंबा द’हौ’ रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में नृत्य के लिए तैयार संगीत ट्रैक को मंजूरी देने के साथ ही कार्यक्रम के संचालन हेतु कोरियोग्राफर की नियुक्ति तथा जिलावार ओजा (प्रशिक्षक) के चयन की जिम्मेदारी भी विशेषज्ञ समिति को सौंपी गई।

बैठक में बोडो समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले कई अग्रणी संगठन, जैसे दुलाराई बोडो हारिमु अफाद, बोडो साहित्य सभा, दुलाराई बाथौ गौथुम आदि के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। सांस्कृतिक मंत्री के साथ ही विभाग के प्रभारी अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. बी. कल्याण चक्रवर्ती, विशेष कार्याधिकारी राजीव थापा और सांस्कृतिक निदेशक राहुल चंद्र दास भी मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत ‘बगरुंबा द’हौ’ के नृत्य का एक नमूना वीडियो दिखाकर की गई।

बिहू व झुमर की तरह बोडो समुदाय का यह पारंपरिक नृत्य आमतौर पर बैसागु पर्व के समय किया जाता है। इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने के उद्देश्य से असम सरकार के संरक्षण में इस महा-नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में पुरुष और महिला कलाकारों की वेशभूषा, आभूषण और पारंपरिक वाद्ययंत्रों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

कार्यक्रम की तैयारियों के तहत आने वाले दो महीनों में कलाकारों का चयन, प्रशिक्षकों की नियुक्ति तथा विधानसभा स्तर पर प्रशिक्षण कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!