गुवाहाटी में श्री परशुराम सेवा सदन में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
75 यूनिट रक्त संग्रह, वरिष्ठजन, युवाओं तथा महिलाओं की रही उल्लेखनीय भागीदारी

विकास शर्मा
गुवाहाटी 13 जुलाई
विप्र फाउंडेशन, ज़ोन 8 के तत्वावधान में आज परशुराम सेवा सदन, छत्रीबाड़ी में एक भव्य रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (GMCH) तथा मारवाड़ी हॉस्पिटल के सहयोग से संपन्न हुआ,जिसमें कुल 75 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
शिविर में सभी आयु वर्ग के रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रक्त संग्रहण की प्रक्रिया GMCH और मारवाड़ी अस्पताल के डॉक्टरों/नर्सिंग स्टाफ की देखरेख में संपन्न हुई, जिसमें 20 सदस्यों की अनुभवी मेडिकल टीम ने सेवाएंँ प्रदान की।
इस आयोजन के संयोजक राकेश भातरा (कोषाध्यक्ष, विप्र फाउंडेशन जोन-8) एवं सीए विकास पारीक तथा सह-संयोजक दीपक शर्मा,जय सोती तथा प्रतीक सोती थे। कार्यक्रम की सफलता में बजरंग सुराना तथा महेन्द्र सेठिया की अहम भूमिका रही,जिन्होंने आयोजन के हर स्तर पर सक्रिय सहभागिता निभाई।
रक्तदाताओं को आयोजन-स्थल पर ही प्रशंसा-पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में समाज के कईं वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन ज़ोन 8 की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती मंजुलता शर्मा,गुवाहाटी चैप्टर के अध्यक्ष शिवकुमार पारीक, गुवाहाटी चैप्टर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष विनीता रिणवाँ की विशेष उपस्थिति रहीं।कार्यक्रम में राजकुमार सोती, अरुण गोवला,संपत मिश्र,रामनिरंजन झिकनाड़िया, अनिल रिणवाँ,दिनेश पारीक, अरविंद चोटिया,विश्वभंर शर्मा,श्याम सुंदर पारीक,श्यामसुंदर जोशी,पुखराज राजपुरोहित,रमेश पारीक,सुरेन्द्र शर्मा, बृजेश शर्मा,सीए अशोक शर्मा,दयाराम गुर्जरगौड़,प्रभात शर्मा,मनीष शर्मा,अमित माटोलिया,महेंद्र गौड़,मुकेश पारीक, सुमित शर्मा,विजय सोती, नीतेश शर्मा,रजनी गौड़,जया पारीक,जया भातरा, सुषमा सोती,रिंकी शर्मा,पिंकी गौड़,सुमन शर्मा,स्वाति शर्मा,अंकिता शर्मा,नीतू शर्मा, कंचन पारीक,पूनम सोती व और भी सदस्य उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि यह रक्तदान शिविर स्व० श्रीमती शीला गोवला एवं स्व० श्रीमती नीता शर्मा तथा समाज की दिवंगत आत्माओं की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया था, जिससे इस सेवा कार्य को एक भावनात्मक एवं प्रेरणात्मक आयाम प्राप्त हुआ।
विप्र फाउंडेशन द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार के समाज-हितकारी आयोजन करते रहने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।