गोरेस्वर परिषद चुनाव में बीजेपी की सक्रियता तेज, टिकट की दौड़ में जिनाराम बोरो

सेंकी अग्रवाल,
गोरेस्वर, 20 अगस्त 2025/असम.समाचार
आगामी बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) पारिषद चुनाव की अधिसूचना जारी होने में अब केवल कुछ दिन शेष हैं। इस बीच 30 नंबर गोरेस्वर परिषद क्षेत्र, जो फिलहाल यूपीपीएल के नियंत्रण में है, को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने पक्ष में करने के लिए व्यापक तैयारी कर रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. हिमन्त बिश्व शर्मा ने 9 अगस्त को गोरेस्वर के बेंगेनाहाटी सत्र के खेल मैदान में आयोजित पार्टी बूथ सम्मेलन में शिरकत कर कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार किया था। उसके बाद से भाजपा कार्यकर्ता मतदाताओं तक पहुंचने में और सक्रिय हो गए हैं।
इस चुनावी हलचल के बीच भाजपा की ओर से टिकट के संभावित दावेदारों में जिला समिति के उपाध्यक्ष जिनाराम बोरो का नाम प्रमुखता से उभर कर सामने आ रहा है। बोरो के साथ ही देरहासार नार्जरी, जो एनआरडीएसी कॉलेज गोरेस्वर के संचालक और भाजपा तामुलपुर जिला एचटी मोर्चा के नेता हैं, तथा स्थानीय ठेकेदार चक्रधर बोरो भी टिकट की दौड़ में माने जा रहे हैं।
आज स्थानीय संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा तामुलपुर जिला समिति के उपाध्यक्ष और असम विधानसभा अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी के पारिवारिक सदस्य जिनाराम बोरो ने कहा, “यदि पार्टी मुझे टिकट देती है, तो मैं पूरी मजबूती से चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हूं। भाजपा की जीत निश्चित होगी।”
बोरो, जो पांडु महाविद्यालय छात्र एकता सभा के पूर्व सचिव, एब्सू के पूर्व नेता और शुक्लाई-सेरफांग ब्लॉक समिति के सचिव रह चुके हैं, ने भाजपा जॉइन करने के बाद से लगातार संगठन में सक्रिय भूमिका निभाई है। उन्होंने गोरेस्वर की कई स्थानीय समस्याओं का उल्लेख करते हुए वादा किया कि यदि अवसर मिला तो उनके समाधान के लिए प्रयास किया जाएगा।
गोरेस्वर में इस समय चर्चा का मुख्य विषय यही है कि भाजपा टिकट किसे मिल सकता है। राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि जिनाराम बोरो की उम्मीदवारी को लेकर क्षेत्र में गहन चर्चा चल रही है और उनकी संभावनाएं मजबूत मानी जा रही हैं।