असम

गुवाहाटी में राजस्थान भवन निर्माण की दिशा में बड़ा कदम

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा बोले, गुवाहाटी में राजस्थान भवन के लिए मिलेगी जगह

विकास शर्मा

गुवाहाटी, 20 जुलाई (असम.समाचार)

गुवाहाटी में राजस्थान भवन के निर्माण को लेकर आज एक ऐतिहासिक और सकारात्मक पहल हुई। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व शर्मा ने राजस्थान फाउंडेशन असम क्षेत्र के अध्यक्ष, उद्योगपति एवं समाजसेवी रतन शर्मा से इस विषय पर विस्तृत चर्चा की।

 

मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने कहा,
“राजस्थान से जब भी कोई अतिथि असम आता है, वह कामाख्या देवी के दर्शन ज़रूर करता है। इसलिए गुवाहाटी में राजस्थान भवन के लिए हम एक अच्छी और उपयुक्त जगह उपलब्ध कराएंगे।”

यह वक्तव्य असम सरकार की सांस्कृतिक समझ, भावनात्मक जुड़ाव और अतिथि-सत्कार की गहरी भावना का प्रतीक है।

 

राजस्थान के मुख्यमंत्री का पत्र हुआ अग्रेषित

इस महत्वपूर्ण चर्चा के बाद, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा इस प्रस्ताव पर लिखा गया पत्र असम के मुख्यमंत्री ने तुरंत मुख्य सचिव को फॉरवर्ड कर दिया है। इससे यह संकेत मिलता है कि परियोजना को शीघ्र अमल में लाया जाएगा।

समाज में हर्ष और उत्साह

इस ऐतिहासिक कदम के लिए रतन शर्मा ने असम के मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह निर्णय उनकी दूरदृष्टि और संवेदनशीलता को दर्शाता है। उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही गुवाहाटी में प्रवासी राजस्थानियों का अपना “राजस्थान भवन” बनेगा, जो एकता, श्रद्धा और सेवा का प्रतीक होगा।

एकता में ही शक्ति है, इस भावना के साथ समाज अब इस पहल को सफल बनाने की ओर अग्रसर है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!