आठगांव में रानी सती जी मंदिर पर भादव अमावस्या उत्सव धूमधाम से संपन्न

सेंकी अग्रवाल
गुवाहाटी 23 अगस्त 2025/असम.समाचार
जगत जननी कलयुग अवतारी मां रानी सती जी के मंदिर में भादव अमावस्या का पावन उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अमावस्या की पूर्व रात्रि में परंपरागत रातीजोगा का आयोजन किया गया।
अमावस्या के दिन सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें मंदिर में धोक पूजा के लिए उमड़ पड़ीं। प्रातः आरती के बाद दोपहर में रिंकू अग्रवाल द्वारा मंगल पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने श्रद्धापूर्वक अंश ग्रहण किया।
रात्रि के समय महावीर भक्त मंडल द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर दादीजी के मंदिर का भव्य फूलों से श्रृंगार किया गया तथा छप्पन भोग और स्वामिनी का प्रसाद अर्पित किया गया।
मंदिर व्यवस्थापक पंकज जालान एवं नीरज जालान ने बताया कि मंदिर की स्थापना 22 वर्ष पूर्व स्वर्गीय मोतीलाल जालान एवं रामा जालान द्वारा की गई थी। तब से यह उत्सव प्रतिवर्ष परंपरागत रूप से आयोजित किया जा रहा है।