जमीयत उलेमा-ए-हिंद प्रमुख मदनी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा हमला, मुख्यमंत्री ने दिखाया जमीयत को ठेंगा
कांग्रेस जमीयत की बी टीम है, असम का मुख्यमंत्री असम की जनता चुनेगी, न कि जमीयत-मुख्यमंत्री

विकास शर्मा
मोरीगांव,23 अगस्त 2025/असम.समाचार
जमीयत उलेमा-ए-हिंद प्रमुख मदनी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा हमला, जमीयत को दिखाया मुख्यमंत्री ने ठेंगा
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मदनी और कांग्रेस पर तीखा वार किया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस जमीयत की बी टीम है। असम का मुख्यमंत्री असम की जनता चुनेगी, न कि जमीयत।”
सीएम ने आगे कहा कि जब जगीरोड में सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट आया था, तब कांग्रेस नेता खड़गे ने इसका विरोध किया और असम कांग्रेस ने भी उनका समर्थन किया। “कांग्रेस यहां अनजान लोगों की सरदार बनी हुई है। वे अज्ञात लोगों के साथ रहना चाहते हैं, न कि यहां के मूल निवासियों का प्रतिनिधित्व,” सरमा ने कहा।
हिमंत बिस्वा सरमा ने मदनी पर पुराने आरोप भी दोहराए। उन्होंने कहा, “जब मैं शिक्षा मंत्री था, तब इस मदनी ने TET शिक्षकों की नियुक्ति रोक दी थी और पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के साथ मिलकर हमारे अधिकारियों को रुलाया था।”
सीएम ने कहा कि अब वही लोग असम के मुख्यमंत्री को बर्खास्त करने की बात कर रहे हैं। उन्होंने दो टूक कहा, “मुख्यमंत्री कौन होगा, यह असम की जनता तय करेगी… और मदनी को मैं बांग्लादेश भेज दूंगा।”
(वीडियो और फोटो सोर्स-मुख्यमंत्री x एकाउंट)