एक्सक्लूसिव खबरें

नुमालीगढ़ के चाय बगानों में हाथियों का आतंक, बढ़ा मानव-वन्यजीव संघर्ष का खतरा

राजीव कर्मकार(असम.समाचार)

नुमालीगढ़ (गोलाघाट), 15 जुलाई

लेटेकुजान सहित नुमालीगढ़ क्षेत्र के कई चाय बगानों में इन दिनों हाथियों का झुंड खुलेआम घूमता देखा जा रहा है। भोजन की तलाश में भटकते हुए ये हाथी अब रिहायशी इलाकों तक भी पहुँचने लगे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, अब हाथियों का यूँ चहलकदमी करना एक आम दृश्य बन गया है, जैसे गाँवों में गाय-बकरियाँ घूमती हैं।

बताया जा रहा है कि इस झुंड में कई वयस्क हाथियों के साथ छोटे-छोटे हाथी बच्चे भी शामिल हैं। यह दृश्य जहाँ एक ओर आकर्षण का केंद्र बन रहा है, वहीं दूसरी ओर डर और चिंता का कारण भी बन रहा है।

वन विभाग की ओर से इस बढ़ती गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि जंगलों में भोजन और पानी की कमी के चलते हाथी अब मानवीय इलाकों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए शीघ्र प्रभावी उपायों की आवश्यकता बताई जा रही है, ताकि संभावित मानव-वन्यजीव संघर्ष को टाला जा सके।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!