असम

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का राहुल गांधी पर पलटवार, कहा – ‘तर्क में खामियां’

कनक चन्द्र बोरो

कोकराझाड़ 8 अगस्त 2025/असम.समाचार

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीजेपी पर लोकसभा चुनाव में वोट चोरी के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। सरमा ने कहा कि राहुल गांधी का तर्क पूरी तरह गलत है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “अगर बीजेपी जीतती है तो इसे वोट चोरी कहा जाता है, लेकिन अगर हार जाती है तो कोई समस्या नहीं होती। कर्नाटक और तेलंगाना में भी यही बात कही गई—जहां जीत हुई, वहां चोरी, और जहां हार हुई, वहां सब ठीक। पहले उन्होंने ईवीएम पर सवाल उठाए, अब वोट चोरी की बात कर रहे हैं। यह पूरी तरह असंगत और अस्वीकार्य है।”

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!