असमगुवाहाटी

असम कैबिनेट की बड़ी बैठक: 969 करोड़ के निवेश को मंजूरी, भूमि हस्तांतरण प्रक्रिया में बदलाव

मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा शर्मा की अध्यक्षता में आज लोक सेवा भवन, डिसपुर में आयोजित राज्य कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

विकास शर्मा

गुवाहाटी, 27 अगस्त 2025/असम.समाचार

मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा शर्मा की अध्यक्षता में आज लोक सेवा भवन, डिसपुर में आयोजित राज्य कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

असम प्लांटेशन क्रॉप्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड होगा बंद

राज्य सरकार ने असम प्लांटेशन क्रॉप्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड को बंद करने का निर्णय लिया है। इसके लिए वीआरएस/वन-टाइम सेटलमेंट और बंदी प्रक्रिया पर 600 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।

969 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को हरी झंडी

निजी निवेश को प्रोत्साहन और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए कैबिनेट ने आईआईपीए 2019 (संशोधित) के तहत निम्नलिखित प्रस्तावों को मंजूरी दी:

प्रीमियर क्रायोजेनिक्स लिमिटेड: जगिरोड़ में 125 करोड़ रुपये की लागत से उच्च शुद्धता सेमीकंडक्टर ग्रेड गैस विनिर्माण संयंत्र, 200 रोजगार सृजित होंगे।

जोनाली कंस्ट्रक्शन प्रा. लि.:

182.17 करोड़ रुपये के मैरियट रिजॉर्ट और स्पा प्रोजेक्ट से पर्यटन एवं आतिथ्य सेवाओं में 204 नौकरियां।

अंबुजा नेओतिया हेल्थकेयर वेंचर लि.: 302.65 करोड़ रुपये की लागत से अस्पताल परियोजना।

अंबुजा नेओतिया होटल वेंचर्स लि.: 360 करोड़ रुपये के निवेश से होटल परियोजना।

 

कुल मिलाकर, ये परियोजनाएं 969 करोड़ रुपये का निवेश लाएंगी और 2,704 रोजगार के अवसर उत्पन्न करेंगी।

धार्मिक अंतर-हस्तांतरण भूमि प्रक्रिया होगी सख्त

कैबिनेट ने विभिन्न धर्मों के बीच अचल संपत्ति के हस्तांतरण की अनुमति प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने का निर्णय लिया। सभी आवेदन अब सीधे सरकार को भेजे जाएंगे। जिला उपायुक्त से लेकर राजस्व विभाग और विशेष शाखा पुलिस तक की बहु-स्तरीय जांच के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। एनजीओ द्वारा भूमि खरीद के मामले में भी यही प्रक्रिया लागू होगी, हालांकि असम के स्थानीय एनजीओ इस दायरे से बाहर रहेंगे।

झूमोइर बिनंदिनी कार्यक्रम के प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि

कैबिनेट ने निर्णय लिया कि 12 अक्टूबर को आयोजित होने वाले झूमोइर बिनंदिनी कार्यक्रम के प्रत्येक प्रतिभागी को 25,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की असम यात्रा, जो डॉ. भूपेन हजारिका की जन्मशती समारोह से संबंधित है, अब 13-14 सितंबर को होगी। राज्य में समारोह 8 सितंबर को ही मनाया जाएगा, जबकि प्रधानमंत्री 13 सितंबर को इस अवसर को चिह्नित करेंगे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!