नगांव के युवक की अकाल मृत्यु के बाद परिवार ने दान की दोनों किडनी,
दो लोगों को मिला नया जीवन,मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा शर्मा ने जताया आभार

डिंपल शर्मा(असम.समाचार)
नगांव, 23 जुलाई
नगांव शहर के एक परिवार की बेमिसाल दरियादिली ने पूरे असम में प्रशंसा अर्जित की है। सिंग उपनाम वाले इस परिवार ने अपने 18 वर्षीय बेटे की अकाल मृत्यु के बाद भी उसकी दोनों किडनियां दान कर दो मरीजों को नया जीवन देने का पुण्य कार्य किया है।
जानकारी के अनुसार, नगांव के पानिगांव इटाचाली निवासी सिंग परिवार के युवा बेटे का गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में निधन हो गया। उसी समय गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किडनी प्रत्यारोपण के लिए दो गंभीर रोगी प्रतीक्षा सूची में थे। अस्पताल प्रशासन ने मुख्यमंत्री की अनुमति के बाद मृतक के पिता चंदन सिंह से किडनी दान का आग्रह किया।
चंदन सिंह और उनकी पत्नी ने बेटे के अंगदान के लिए सहमति जताई। इसके बाद गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में युवक की दोनों किडनियों का सफल प्रत्यारोपण कर दो मरीजों को जीवनदान दिया गया।
सफल शल्यक्रिया की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा शर्मा ने नगांव के उपायुक्त देवाशीष शर्मा को इस साहसिक और प्रेरणादायी निर्णय के लिए परिवार को धन्यवाद देने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज सुबह उपायुक्त देवाशीष शर्मा ने श्मशान घाट पर युवक के अंतिम संस्कार में भाग लिया और शोक संतप्त परिवार को सरकार की ओर से आभार व संवेदना व्यक्त की।
उपायुक्त शर्मा ने कहा कि यह अद्वितीय कदम समाज के लिए प्रेरणा है। अगर हर कोई ऐसा जागरूक निर्णय ले, तो कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। परिवार की इस उदारता को उन्होंने “समाज के लिए एक जागरण” करार दिया और पूरे राज्य में इसे अनुकरणीय बताया।