गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नवजात शिशु की मौत पर तीन सदस्यीय जांच समिति गठित

ओपी शर्मा
गुवाहाटी 18 अगस्त 2025
गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) में घटित एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद असम सरकार ने उच्च स्तरीय तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।
इस समिति में अतिरिक्त मुख्य सचिव च्यूटी सांचसन, निदेशक चिकित्सा शिक्षा (डीएमई) डॉ. अनुप बर्मन तथा एम्स के शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. जय शंकर को शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि 15 अगस्त को जन्मे एक नवजात शिशु की जीएमसीएच के नवजात शिशु देखभाल कक्ष (NICU) में हुई दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए।
समिति को निर्देश दिया गया है कि वह मामले की गहन जांच कर त्वरित रिपोर्ट सरकार को सौंपे। रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच, मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और प्रभावित परिवार के प्रति संवेदना जताई।