असम

सोनितपुर पुलिस का बड़ा अभियान, भारी मात्रा में अस्त्र-शस्त्र सहित 7 संदिग्ध युवक गिरफ्तार

जयप्रकाश अग्रवाल

तेजपुर, 21 जुलाई (असम.समाचार)

सोनितपुर पुलिस ने रविवार रात एक बड़े अभियान में भारी मात्रा में हथियारों के साथ सात संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वरुण पुरकायस्थ ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि ढेकियाजुली थाना क्षेत्र में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में यह गिरफ्तारी की गई।

गिरफ्तार आरोपियों में ग्वाडा बसुमतारी (32), गाँव- देवचानी (थाना- मजबत, उदलगुरी), रोहित बसुमतारी (27), गाँव- रवंगचंदरी (थाना- ढेकियाजुली) और अखेब बसुमतारी, निवासी- गाँव अरुणबाड़ी (थाना- ढेकियाजुली) शामिल हैं। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये युवक एक संगठित आपराधिक गिरोह से जुड़े हुए थे, जो डकैती, जबरन वसूली और एक नया संगठन खड़ा करने की साजिश रच रहे थे।

पूछताछ के आधार पर पुलिस ने गिरोह के अन्य दो सदस्यों को भी दबोच लिया। इनमें रुबुल बोरो उर्फ पांडे (निवासी- रामपुर, नलबाड़ी) को कामरूप पुलिस के सहयोग से अमीनगाँव से तथा अंसुला इस्लारी (रुनिखाता, चिरांग) को गिरफ्तार किया गया।

सोमवार सुबह पुलिस ने असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा पर स्थित सोपाई नदी के पास पहाड़ियों की तलहटी में बने गिरोह के अस्थायी शिविर पर छापा मारा। यहां से अफतरसन नरजारी उर्फ दखोर (35), गाँव- नंबर 1 सालबारी (थाना- बंगालताल, चिरांग) और फिलिप बसुमतारी (30), गाँव- हतीजार ददगरी (थाना- रुनिखाता, चिरांग) को गिरफ्तार किया गया। अभियान में पुलिस ने हथियारों के साथ-साथ खाने-पीने का सामान और कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद कीं।

एसएसपी पुरकायस्थ ने कहा, “गिरोह की गिरफ्तारी अपराध की योजना बनने के प्रारंभिक चरण में ही हो गई, जो पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि क्या इनका संबंध किसी आतंकी संगठन या बड़े आपराधिक नेटवर्क से है।”

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!