राष्ट्रीय

उत्तरकाशी में बादल फटने से मची भारी तबाही, दर्जनों मकान मलबे में दबे,धराली गांव में कुदरत का कहर, राहत-बचाव कार्य जारी

तबाही के मंजर का वीडियो देखें,,,

उत्तरकाशी, 5 अगस्त 2025/असम.समाचार

राष्ट्रीय डेस्क

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में सोमवार दोपहर बादल फटने की भयानक घटना ने पूरे क्षेत्र में तबाही मचा दी। भारी बारिश और अचानक आए सैलाब ने गांव के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया। पहाड़ से गिरे मलबे में दर्जनों मकानों के दबे होने की खबर है, जबकि राली बाजार और आसपास के इलाके में भारी नुकसान हुआ है।

प्रशासन के अनुसार, बादल फटते ही पहाड़ का मलबा तेज बहाव के साथ नीचे आ गया, जिससे खीर गाड़ नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार की स्थिति बन गई। इस हादसे में कुछ लोगों के लापता होने की भी आशंका है।

 

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल गुसांई ने जानकारी दी कि “रेस्क्यू टीमें मौके के लिए तुरंत रवाना हो गई हैं।” हर्षिल से सेना, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं।

 

इस भीषण आपदा पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, “धराली क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद है। सभी राहत एजेंसियां युद्ध स्तर पर कार्य कर रही हैं और मैं लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूं।”

इस बीच उत्तराखंड पुलिस ने भी लोगों को चेताया है कि वे नदियों और जलधाराओं से उचित दूरी बनाए रखें। पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर जानकारी देते हुए कहा, “पुलिस, SDRF, आर्मी समेत सभी आपदा दल राहत-बचाव कार्यों में जुटे हैं। कृपया स्वयं, बच्चों एवं मवेशियों को नदी से दूर रखें।”

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!