असमगुवाहाटीधर्म और आस्था

गुवाहाटी में महर्षि दधीचि जन्मोत्सव का द्वि-दिवसीय भव्य आयोजन कल से

पूजा शर्मा

गुवाहाटी, 29 अगस्त 2025/असम.समाचार

पूर्वांचल भारतीय दाधिच परिषद, गुवाहाटी द्वारा महर्षि दधीचि जन्मोत्सव का द्वि-दिवसीय भव्य आयोजन कल से परशुराम सेवा सदन (ब्राह्मण भवन) में आरंभ हो रहा है।

शनिवार को कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः गौशाला से परशुराम सेवा सदन तक निकाली जाने वाली माँ दधिमती की कलश यात्रा से होगी। इसके बाद माँ कुलदेवी दधिमती का संगीतमय मंगल पाठ पं. पीयूष दाधीच द्वारा किया जाएगा। शाम को बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन संध्या का आयोजन होगा, रात्रि में सवामणी प्रसाद वितरण होगा।

रविवार को कार्यक्रम के दूसरे दिन विग्रह पूजन और महा रुद्राभिषेक के साथ शुरुआत होगी। दोपहर में बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता तथा इसके बाद महाआरती एवं महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन सम्मान समारोह में कक्षा 10वीं और 12वीं के उत्तीर्ण छात्रों तथा अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके पश्चात साधारण सभा का आयोजन भी होगा।

आयोजन समिति में कार्यक्रम यजमान रत्नेश कुमार पाटोदिया एवं संतोष पाटोदिया, अध्यक्ष अरुण गोटेचा, सचिव राजेश गोटेचा, कोषाध्यक्ष मुकेश दाधीच तथा कार्यक्रम संयोजक राजाराम और देवकीनंदन शामिल हैं। परिषद ने सभी समाजबंधुओं से आग्रह किया है कि वे सपरिवार पधारकर धर्म और संस्कृति से जुड़े इस महत्त्वपूर्ण अवसर को सफल बनाएं। इस आशय की जानकारी पूजा शर्मा द्वारा दी गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!