अपराधअसमअसम.समाचार(स्पेशल)प्रशासनमुद्दा गरम हैराष्ट्रीयलेटेस्ट खबरें

“एनआरसी फॉर्म कबाड़ी के हाथ! प्रशासन की लापरवाही उजागर, जनता में रोष” जिला प्रशासन ने माना संरक्षण में हुई चूक,

विकास शर्मा

नगांव, 24 अगस्त 2025/असम.समाचार

नगांव जिले में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के फॉर्मों का बंडल एक कबाड़ी वाले के पास से बरामद होने के बाद प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस घटना ने जिले में सनसनी फैला दी है और लोगों के बीच प्रशासन की कार्यशैली को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

नगांव जिला उपायुक्त देबाशीष शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि एनआरसी फॉर्म जमा होने के बाद उनका संरक्षण करना प्रशासन की नैतिक जिम्मेदारी थी। उन्होंने बताया कि ये फॉर्म शुरू में पास के एक स्कूल में रखे गए थे। बाद में असम माला योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य शुरू होने के कारण इन्हें बरद्रोवा स्वास्थ्य केंद्र में शिफ्ट किया गया। वर्ष 2019 में वहां स्थानांतरित करने के बाद 2022 में भी ये वहीं रखे गए।

श्री शर्मा ने बताया कि इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने स्वास्थ्य केंद्र का ताला तोड़कर ये दस्तावेज कबाड़ी वाले को बेच दिए। कबाड़ी वाले की पहचान इकरामुल हुसैन के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ताला तोड़ने वाले व्यक्ति की तलाश जारी है।

जिला प्रशासन ने इस मामले में खेद प्रकट करते हुए कहा कि सभी दस्तावेज बरामद कर लिए गए हैं और अब सुरक्षित स्थान पर संरक्षित हैं। उपायुक्त शर्मा ने स्पष्ट किया कि इन फॉर्मों के दुरुपयोग या किसी एनआरसी प्रक्रिया से छेड़छाड़ की आशंका निराधार है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना बेहद चौंकाने वाली है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कबाड़ी वाला जब रात में इन दस्तावेजों को लेकर जा रहा था, तभी संदेह होने पर इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। “हमने मेहनत से घंटों लाइन में खड़े होकर ये फॉर्म जमा किए थे, और प्रशासन इन्हें सुरक्षित तक नहीं रख पाया,” एक स्थानीय निवासी ने कहा।

बताया जा रहा है कि मिले हुए दस्तावेज आलीटेंगोनि, जामुगुड़ी ईस्ट-वेस्ट, जुरिया ईस्ट-वेस्ट पार्ट और रामपुर सत्र इलाके के हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!