
सोनल शर्मा
गुवाहाटी, 22 अगस्त 2025/असम.समाचार
चेतना लेडीज क्लब ने आज बोटैनिकल गार्डन, केदार में एक आधुनिक जल शुद्धिकरण मशीन (वॉटर फिल्टर मशीन) का उद्घाटन किया। इस मशीन की स्थापना से अब गार्डन में आने वाले सभी आगंतुकों को शुद्ध और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा, खासतौर से गर्मी के मौसम और लंबे समय तक घूमने के दौरान यह सुविधा बेहद लाभकारी साबित होगी।
कार्यक्रम में जीएमडीए के डेवेलपमेंट ऑफिसर धिमेश्वर कलिता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने इस पहल को समाजहित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा, “यह परियोजना न केवल बोटैनिकल गार्डन के लिए, बल्कि पूरे समुदाय के लिए वरदान साबित होगी। हम चाहते हैं कि अन्य समाजसेवी संगठन भी ऐसे कार्यों में आगे आएं।”
यह जल शुद्धिकरण मशीन जे.एन. राठी और श्रीमती दुर्गा देवी राठी द्वारा दान की गई है। क्लब की अध्यक्ष श्रीमती ममता हारलालका ने कहा, “हमारा उद्देश्य हमेशा समाज की बेहतरी के लिए काम करना रहा है। यह मशीन आगंतुकों की सुविधा बढ़ाने के साथ स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी फैलाएगी।”
क्लब की सचिव श्रीमती श्वेता सोमानी और कोषाध्यक्ष श्रीमती मीना मोरे ने इस प्रोजेक्ट की सफलता के लिए सभी सदस्यों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। विशेष रूप से नरेंद्र अग्रवाल, मोहन धानुका और गोपाल मंगलूनिया का योगदान उल्लेखनीय रहा।
चेतना लेडीज क्लब ने हमेशा से सामाजिक कल्याण कार्यों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है। इस अवसर पर क्लब ने समाज से अपील की कि सभी लोग स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें और ऐसे प्रयासों में सहयोग दें।