असमधर्म और आस्थासामाजिक

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशानुसार तेरापंथ युवक परिषद, नगांव के तत्वावधान में अभिनव सामायिक का सफल आयोजन

डिंपल शर्मा

नगांव 22 अगस्त 2025/असम.समाचार

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशानुसार तेरापंथ युवक परिषद, नगांव के तत्वावधान में अभिनव सामायिक का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद के मंत्री अमित दूगड़ द्वारा मंगलाचरण स्वरूप सामायिक पर एक मधुर गीतिका की प्रस्तुति से हुआ, जिसने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

इस अवसर पर उपासक इंदराज  नाहटा एवं निर्मल सुराणा ने साधकों को ध्यान, स्वाध्याय एवं जप के माध्यम से सामायिक का अभ्यास कराया। इस प्रयोग में 140 से अधिक धर्मनिष्ट श्रावक श्राविकाओं ने 200 से अधिक सामयिक तेरापंथ भवन में संपन्न की। दोनों उपासकों ने अपने प्रेरक विचार रखते हुए कहा कि “सामायिक आत्मा की शुद्धि का श्रेष्ठ साधन है। यह न केवल ध्यान की एकाग्रता बढ़ाती है, बल्कि व्यक्ति को शांति, संयम और आत्मिक संतुलन की ओर ले जाती है।”

इस प्रयोग में तेरापंथ सभा, महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद,अणुव्रत समिति, ज्ञानशाला के सदस्यों सहित तेरापंथ समाज, नगांव के गणमान्य व्यक्तियों सभी सदस्य उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए।

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के क्षेत्रीय प्रभारी अजीत कोठारी ने 17 सितंबर को तेरापंथ भवन में होने वाले मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव की जानकारी सबके समक्ष रखी।

अंत में परिषद के सह मंत्री मनीष पुगलिया ने सभी उपस्थित साधकों, अतिथियों एवं सहयोगियों का हृदय से आभार प्रकट करते हुए कहा कि “आप सभी की उपस्थिति और सहभागिता से ही यह सामायिक प्रयोग सफल एवं सार्थक बन सका। परिषद सदैव समाज की आध्यात्मिक उन्नति और युवा पीढ़ी में जागृति लाने हेतु ऐसे आयोजन करती रहेगी।”

इस आशय की जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!