नगांव में रिश्वत लेते शिक्षा अधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार

विकास शर्मा
नगांव, 19 अगस्त 2025/असम.समाचार
नगांव जिले के लाउखोवा स्थित ब्लॉक एलीमेंट्री एजुकेशन ऑफिसर कार्यालय में भ्रष्टाचार निरोधक एवं सतर्कता निदेशालय, असम की टीम ने आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
सूत्रों के अनुसार, कार्यालय के बीईईओ मेहबुब अहमद लश्कर ने एक शिकायतकर्ता से उसके पेंशन कार्य को आगे बढ़ाने के लिए ₹6,000 की रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने रिश्वत देने से इंकार करते हुए सीधे सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय से संपर्क किया।
निदेशालय की टीम ने आज (19 अगस्त) एक जाल बिछाकर लउखोवा कार्यालय में छापा मारा। इस दौरान अधिकारी मेहबुब अहमद लश्कर को ₹5,000 की रिश्वत लेते हुए उसके चैंबर में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। टीम ने मौके से रिश्वत की रकम बरामद कर ली, जिसे स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में जब्त किया गया।
आवश्यक सबूत मिलने पर आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में एसीबी पुलिस स्टेशन में केस नंबर 45/2025 दिनांक 05/08/2025 के तहत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7(ए) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
निदेशालय ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।