राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, प्रिंसिपल गिरफ्तार
इस घटना को गंभीर मानते हुए पुलिस ने फतेमा खातून को राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम, 1971 के तहत गिरफ्तार किया। रविवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

विकास शर्मा
नगांव, 19 अगस्त 25/असम.समाचार
नगांव जिले में एक महिला प्रिंसिपल को राष्ट्रीय ध्वज का “अपमान” करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में प्रिंसिपल फतेमा खातून को स्कूल प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज को पैरों की मदद से मोड़ते हुए देखा गया।
वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखा कि प्रिंसिपल ने पहले झंडा उतारा और फिर उसे घुटनों के सहारे मोड़ने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने इस कृत्य को आपत्तिजनक बताया और इसकी शिकायत पुलिस तक पहुँचाई।
पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि स्वतंत्रता दिवस के दिन (15 अगस्त) प्रिंसिपल ने बच्चों और शिक्षकों की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया था। लेकिन अगले दिन सुबह लगभग 7:30 बजे वह अकेले स्कूल पहुंचीं और गेट खोलकर झंडा उतार दिया। दरअसल, स्थानीय लोगों ने रातभर ध्वज फहराए रखने पर आपत्ति जताई थी।
इस घटना को गंभीर मानते हुए पुलिस ने फतेमा खातून को राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम, 1971 के तहत गिरफ्तार किया। रविवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
फ़ोटो सोर्स-थर्ड पार्टी