असम

मारवाड़ी सम्मेलन एवं होजाई महिला शाखा ने भी संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रीय पर्व को उल्लासपूर्वक मनाया,

निरंजन सरावगी

होजाई, 16 अगस्त 2025/असम.समाचार

देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में होजाई जिला मुख्यालय के कछारी मैदान में भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला आयुक्त विद्युत विकास भगवती ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा बलों की सलामी ली।

मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में भगवती ने जिले में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी विस्तार से जनता को दी और उनके लाभ लेने का आह्वान किया। समारोह के दौरान स्थानीय जनगोष्ठियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, वहीं समाज के विशिष्ट जनों को सम्मानित भी किया गया।

उधर, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले की कई सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ मारवाड़ी सम्मेलन एवं होजाई महिला शाखा ने भी संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रीय पर्व को उल्लासपूर्वक मनाया।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!