राजस्थान फाउंडेशन की बड़ी पहल,समाजसेवियों व निवेशकों को मिलेगा उचित मान-सम्मान
रतन शर्मा ने कहा, “राजस्थान फाउंडेशन समाज के हर योगदानकर्ता के साथ है और उनके सम्मान के लिए हर समय प्रतिबद्ध है।”

ओपी शर्मा
गुवाहाटी 16 अगस्त 2025(असम.समाचार)
राजस्थान फाउंडेशन (असम एवं नॉर्थईस्ट चैप्टर) ने समाज उत्थान और योगदानकर्ताओं को उचित मान-सम्मान दिलाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल की घोषणा की है।
फाउंडेशन के अध्यक्ष रतन शर्मा ने बताया कि आने वाले दिनों में उन सभी व्यक्तियों और संस्थानों का विस्तृत रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा, जिन्होंने वर्षों से राजस्थान सहित विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, समाज सेवा और निवेश के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
शर्मा ने कहा कि हमारे बुजुर्गों और समाजसेवियों ने बीते समय में गाँव–कस्बों और शहरों में स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, मंदिर, भवन, गौशालाएं, घंटाघर और कई सामाजिक संस्थाएं खड़ी कीं, लेकिन इन कार्यों को वह पहचान और सरकारी स्तर पर दर्ज नहीं मिल पाया, जिसकी वे हक़दार थे। अब राजस्थान फाउंडेशन इस जिम्मेदारी को उठाते हुए राजस्थान सरकार तक यह डेटा पहुंचाएगा, ताकि इन महान कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों को उचित स्थान और सम्मान मिल सके।
इसके लिए चार श्रेणियां निर्धारित की गई हैं—
1. पिछले तीन वर्षों में समाज के लिए कार्य करने वाले व्यक्ति/संस्थान।
2. वे व्यक्ति या उनके परिवार, जिन्होंने अब तक समाज उत्थान में योगदान दिया है।
3. जिन्होंने राजस्थान में निवेश किया है।
4. जो आगे राजस्थान में निवेश करने की इच्छा रखते हैं।
इस संदर्भ में राजस्थान सरकार द्वारा मांगे जाने वाले डेटा के लिए शीघ्र ही एक फॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे भरकर समाजजन जमा कर सकेंगे। साथ ही, असम–नॉर्थईस्ट में भी वहां की सरकारों से चर्चा कर इसी प्रकार का डेटा तैयार करने की योजना है, ताकि इस क्षेत्र में भी समाज और सरकार को हमारे योगदान की जानकारी मिल सके।
रतन शर्मा ने कहा, “राजस्थान फाउंडेशन समाज के हर योगदानकर्ता के साथ है और उनके सम्मान के लिए हर समय प्रतिबद्ध है।”