प्रधानमंत्री मोदी ने अपने रिकॉर्ड को तोड़ा, इस बार का भाषण 103 मिनट लंबा, 12वीं बार लाल किले की प्राचीर से किया ध्वजारोहण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2025 को लाल किले से 103 मिनट का सबसे लंबा स्वतंत्रता दिवस भाषण दिया, जिसमें आत्मनिर्भर भारत, महिला सशक्तिकरण और नेक्स्ट-जेनरेशन जीएसटी सुधार पर जोर दिया.

राष्ट्रीय डेस्क
नई दिल्ली 15 अगस्त 2025/असम.समाचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2025 को लाल किले की प्राचीर से अपने कार्यकाल का अब तक का सबसे लंबा स्वतंत्रता दिवस भाषण दिया, जो करीब 103 मिनट चला. यह भाषण न केवल समय की दृष्टि से रिकॉर्ड बना गया, बल्कि इसके जरिए प्रधानमंत्री ने देश के विकास, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं का विस्तृत खाका भी पेश किया. मोदी के इस भाषण में आत्मनिर्भर भारत, तकनीकी विकास, महिला सशक्तिकरण, युवाओं की भूमिका और वैश्विक स्तर पर भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा जैसे कई अहम मुद्दों को विस्तार से शामिल किया गया.
Live link….
https://x.com/narendramodi/status/1956175079739384014?t=FjDW4mtjCOKemPSpfrQMSQ&s=19
भगवा पगड़ी पहनकर पहुंचे और 103 मिनट का भाषण दिया. यह अब तक का सबसे लंबा भाषण रहा, जिसने पिछले साल के 98 मिनट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. मोदी ने सुबह 7:34 बजे भाषण की शुरुआत की और 9:17 बजे इसे समाप्त किया. इससे पहले 2015 में उनका भाषण 88 मिनट और 2016 में 96 मिनट का रहा था. इस बार के भाषण में उन्होंने आत्मनिर्भर भारत मिशन को प्रमुखता दी और किसानों तथा घरेलू उत्पादन को मजबूत करने पर जोर दिया.
उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना करते हुए साफ संदेश दिया कि भारत किसी भी तरह के परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा. मोदी ने दिवाली तक ‘नेक्स्ट-जेनरेशन जीएसटी सुधार’ लाने की घोषणा की और ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ की शुरुआत का ऐलान किया, जिसके तहत युवाओं को पहली नौकरी पर 15,000 रुपए तक की सहायता दी जाएगी. यह उनका 12वां लगातार स्वतंत्रता दिवस भाषण था, जो उन्हें इस मामले में इंदिरा गांधी से भी आगे ले गया। भाषण में उन्होंने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी और वैश्विक व्यापार विवादों के बीच किसानों की रक्षा का आश्वासन भी दिया। कुल मिलाकर, यह भाषण समय और संदेश—दोनों ही दृष्टियों से ऐतिहासिक माना जा रहा है.